Posts

Showing posts from August 18, 2019

Today's current affairs 23/08/2019

Image
Today's current affairs 23/08/2019

Today's current affairs 22/08/2019

Image
Today's current affairs 22/08/2019

सपने (dreams)

Image
सपनो की दुनिया भी कितनी हसीन होती हैं भेज दो पेगाम उनको हम तुम्हे ही जी रहे हैं !                       शरारतें करने का मन अभी भी करता है,                       पता नहीं बचपना जिंदा है या इश्क अधुरा है! जिंदगी की उलझनों ने हमारी शरारते कम कर दी..... और लोग समझते है ,की हम समझदार हो गये हैं ..                      अब तो रिहा कर दो अपने ख्यालों से तुम                       सवाल ऊठने लगे हैं मेरी बेख्याली पर ! कभी तुम्हारी याद आती है कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं... मुझे सताने के सलीके , तुम्हें तो बेहिसाब आते हैं..                           तोहफे में तो मुझे सिर्फ वक़्त पसन्द है ...                           और अफ़सोस कि इतना महंगा ...

Current affairs 21/August/2019

Image
Current affairs 21/August/2019

Current affairs today

Image
Current affairs 20/August/2019

Jindagi

Image
रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में, मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ। बदल जाओ वक्त के साथ या  फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो! यूँ ना छोड़ जिंदगी की किताब को खुला, बेवक्त की हवा ना जाने कौन सा पन्ना पलट दे। आहिस्ता चल ज़िन्दगी, कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है। तेरी दौड़ भागते-भागते मैं थक गया हूं, दम तो लेने दे, कुछ दर्द मिटाना बाकी है। मेरे अपने पीछे छूट गए, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है… इस मोहब्बत की किताब के, बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बरबाद हुए। तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए, तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए, जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे, कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।