सोच बदलो जिन्दगी बदलो


ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है, जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।

*अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो की दुनिया मैं तुम्हे कभी कोई तोड़ नहीं सकता |

                          ईश्वर ने आपको शक्ल दी है  
लेकिन उसमे भाव तो आपको ही लाने होंगे
ईश्वर ने आपको अक्ल भी दी है
लेकिन उसमें विचार आप ही को लाने होंगे
इसलिए गरीबी की बात मत सोचिए
सिर्फ अमीर बनने की सोचिये है
क्योंकि अमीर बनने की सोचने
वाला व्यक्ति ही खुद अपनी रिफाइनरी लगा सकते हैं
और पूरे देश में पेट्रोल पंप की लाइन खड़ी कर सकता है
तो फिर आप क्यों नहीं?
इसलिए सोच को बदलिए
फिर जैसी आपकी सोच होगी
रिजल्ट  वैसे ही मिलेंगे ||
कहते है की –
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं दोस्तों, दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!!


conditioaaans, limitations, or the   it not manifesting. If laeft undisturbed in yo and in the mind of  simultaneously, it will germinate into   the physical world. 

Comments