खुशियो के कुछ पल हमारे नजरिए के संग

अनमोल विचार

1. सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाँव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए।
2. सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती है और
अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं।
3. मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है,
जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है,
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।
4. ना संघर्ष न तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में ।
5. फर्क सिर्फ सोच का होता है
सकारात्मक या नकारात्मक…
वरना सीढियां वही होती है
जो किसी के लिए ऊपर जाती हैं,
और किसी के लिए नीचे आती हैं।
6. ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे।
7. मुश्किल वक्त हमारे लिये आईनें की तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है ।
8. साधारण और श्रेष्ठ में सिर्फ इतना सा अंतर है की साधारण उसको चुनते है जो आसान है लेकिन श्रेष्ठ उसे चुनते है जो मुश्किल है ।
9. ज़िंदगी एक खेल है यदि तुम इसे खिलाड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो । लेकिन यदि दर्शक की तरह देखते हो तो सिर्फ ताली बजा सकते हो या दुखी: हो सकते हो पर जीत नहीं सकते ।
10. यदि आप जिंदगी में खुश नहीं हो तो दूसरों की ख़ुशी का कारण बनना शुरू कर दो, आप अपने आप खुश रहने लग जाओगे ।
11. जब आप अपने आप पर यकीन करने लगते हो, जीवन में चमत्कार होने लगते है ।
12. फैसला लेने से पहले सोचो, समझो और सवाल करो लेकिन एक बार फैसला ले लिया तो फिर हर हाल में उस पर डटे रहो ।
13. कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग आपके बारे में क्या सोचते है, फर्क तो इससे पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते है ।
14. जिंदगी में हार तब नहीं होती जब आप हारते है, हार तो तब होती है जब आप हार मान लेते है ।
15. हमारा मकसद अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाना होना चाहिए, सफल तो वह स्वंय हो जायेगा ।
16. आपकी सब मुश्किलों के जवाब आपके पास है, बस खुद से सही सवाल करने की जरुरत है ।

Comments