Posts

Showing posts from August 4, 2019

Shayri

Image
Shayri Dil ❤️ ki baate 1)Chand raton khavab Umar,bhar ki nind mangte hai. 2)Khamosh baithe to         Log khate hai,     Udasi achhi nhi lagati,     Jara-sa Has le to    Muskurane ki wajah              Puchhate hai!

Today news 10/08/2019

Image
Today news    10/08/2019 किम जोंग ने बढ़ाई US की चिंता, पूर्वी सागर में छोड़ीं प्रोजेक्टाइल मिसाइ Today news 10 August, 2019 साउथ कोरिया की मिलिट्री ने कहा कि प्रोजेक्टाइल मिसाइल को नॉर्थ कोरिया के शहर हैमहंग के शहर से पूर्वी सागर में छोड़ा गया है. इसे जापान के समुद्र के नाम से भी जाना जाता है. योनहाप से जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, आर्मी इस ऑपरेशन की निगरानी कर रही थी. नॉर्थ कोरिया ने दो अज्ञात प्रोजेक्टाइल मिसाइल को समुद्र में छोड़ा प्रोजेक्टाइल मिसाइल को नॉर्थ कोरिया के हैमहंग से पूर्वी सागर में छोड़ा गया आर्मी की देखरेख में नॉर्थ कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर मिसाइलों का परीक्षण किया है. नॉर्थ कोरिया ने शनिवार को दो अज्ञात प्रोजेक्टाइल मिसाइल को समुद्र में छोड़ा. साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बात की पुष्टि की. इससे पहले भी इस प्रकार की मिसाइल नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से छोड़ी गई थीं. साउथ कोरिया की मिलिट्री ने कहा कि प्रोजेक्टाइल मिसाइल को नॉर्थ कोरिया के शहर हैमहं

Dil ki baat

Image
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो, कई अपने मेरे बदल गये अब तो, करते थे बात आँधियों में साथ देने की हवा चली और सब मुकर गये अब तो। 🌹इश्क़ की राह पर क़दम सोच के रखना...🌹 🌹दरिया-ए-मोहब्बत में किनारा नही होता..!🌹 न हाथ थाम सके,              न पकड़ सके दामन बड़े करीब से उठ कर                    चला गया कोई....!!😢😢 मेरी आँखों में पढ़ लेते हैं लोग,,,,तेरे "इश्क़"की आयतें,,,,, किसी में इतना बस ज़ाना भी,,,,,अच्छा नही होता,,,,,,‼ 🌹💞💞🌹         " जीवन के हर मोड पर "       " सुनेहरी यादों को रहने दो "                " जुबां पर हर "         " वक्त मिंठास रहने दो "          " ये अंदाज है जीने का "           " ना खुद रहो उदास "         " ना दुसरों को रहने दो "                 ⛳🙏🏻⛳ खुदा कभी वो दिन न दिखाए, तुम और मैं जब हम रह न जाएं। बहुत पथरीली हैं ये उल्फत की राहें, चलते चलते कहीं अकेले रह न जाएं। मैं तेरा आईना हूं, है तू अक्स मेर

आज का समाचार

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया राष्ट्र को संबोधित, जानिए भाषण की दस बड़ी बातें: जानिए भाषण की दस बड़ी बातें जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर व लद्दाख) में विभाजित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम देश को संबोधित किया। जम्मू-कश्मीर  से धारा 370 खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर व  लद्दाख ) में विभाजित करने के बाद पीएम  नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम देश को संबोधित किया । पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, “एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो अब दूर हो गई है।” आइए आपको बतातें हैं पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की दस बड़ी बातें। 1. देशभक्तों का सपना पूरा हुआ RELATED  STORIES जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नए युग की शुरुआत, वर्तमान तो सुधरेगा ही भविष्य भी बेहतर होगा: पीएम मोदी प्रधान

मोदी-शाह जिन्दावाद

Image
J&K की प्रसव-वेदना से लद्दाख का जन्म हुआ है, दोनों सुरक्षित एवं स्वस्थ है...😊 . अफ़सोस धारा 370/35A को हम नहीं बचा सके🤔 . Dr. Amit Shah MD गुप्त रोग विशेषज्ञ.. पुराने नासूर जड़ से खत्म करते हैं, वो भी मरीज को बगैर बताये...😨😂😇 मुझे लगता हैं कल पूरे दिन अमित शाह अपने संसदीय भाषण में एक बात चाह कर भी नही बोल पाए थे... 😂 "उखाड़ लो जो उखाड़ना हो"

क्या हुआ था, चंद्र शेखर आजाद के साथ अल्र्फेड पार्क में ? ??...

Image
क्या हुआ था, चंद्र शेखर आजाद के साथ अल्र्फेड पार्क में  ?  * कसम इस मिट्टी की, कसम भगवान की, नीले  अम्बर में,    लिख दुगां,  नारा इन्कलाब की* परिचय  :   चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म मध्य प्रदेश के भाबरा गांव (अब आज़ाद नगर) में 23 जुलाई सन् 1906 को हुआ था। आज़ाद के पिता पंडित सीताराम तिवारी अकाल के समय उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक निवास बदरका को छोड़कर पहले कुछ दिनों मध्य प्रदेश अलीराजपुर रियासत में नौकरी करते रहे, फिर जाकर भाबरा गांव बस गए। यहीं चन्द्रशेखर आज़ाद का बचपन बीता। जैसा बताया गया आज़ाद का प्रारम्भिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित भाबरा गांव में बीता था। बचपन में आज़ाद ने भील बालकों के साथ खूब धनुष बाण चलाए थे। इस प्रकार उन्होंने निशानेबाजी बचपन में ही सीख ली थी। बचपन से ही उन्हें देशभक्ति में रुचि थी. 1920-21 के वर्षों में वे गाँधीजी के असहयोग आंदोलन से जुड़े. वे गिरफ्तार हुए और जज के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जहां उन्होंने अपना नाम 'आजाद', पिता का नाम 'स्वतंत्रता' और 'जेल' को उनका निवास बताया. उन्हें 15 कोड़ों की सजा दी गई. हर कोड़े के वार के

Ncert books best seller

Ncert books best seller                        

Happy Friendship Day ❣️ 2019

Image
Happy Friendship Day * Friendship is a priceless gift, That cannot be bought or sold. But the value is far greater, Than a mountain of gold. Happy Friendship Day ❣️  *I may be busy but I assure you You are always in my heart! Because you are my best friend. Happy Friendship Day* * It is  very difficult to express my feeling for you in just a few words. You are special and the most beautiful thing that happened to me. Though I may not show my feeling but still love you all very much. Here’s wishing all my friends a Happy Friendship Day*