मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो, कई अपने मेरे बदल गये अब तो, करते थे बात आँधियों में साथ देने की हवा चली और सब मुकर गये अब तो। 🌹इश्क़ की राह पर क़दम सोच के रखना...🌹 🌹दरिया-ए-मोहब्बत में किनारा नही होता..!🌹 न हाथ थाम सके, न पकड़ सके दामन बड़े करीब से उठ कर चला गया कोई....!!😢😢 मेरी आँखों में पढ़ लेते हैं लोग,,,,तेरे "इश्क़"की आयतें,,,,, किसी में इतना बस ज़ाना भी,,,,,अच्छा नही होता,,,,,,‼ 🌹💞💞🌹 " जीवन के हर मोड पर " " सुनेहरी यादों को रहने दो " " जुबां पर हर " " वक्त मिंठास रहने दो " " ये अंदाज है जीने का " " ना खुद रहो उदास " " ना दुसरों को रहने दो " ...